Tuesday, August 10, 2010

LSS Party Sammelan for Nitish Hatao Muhim

लोकतान्त्रिक सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय वर्मा ने श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा को पार्टी के बिहार इकाई अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की .उन्होंने कहा की समाजवाद में अटूट आस्था रखनेवाले साथियों द्वारा निर्मित इस पार्टी ने आसन्न बिहार विधान सभा के चुनाव में अधिक से अधिक युवाओ को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है .
श्री वर्मा ने कहा कि सर्वजन समाज पार्टी  समाज में सही समरसता laane हेतु सभी वर्गो के maan-सम्मान की सुरक्षा की गारंटी लेते हुए राज्य के समग्र विकाश पर पूरा जोर देगी. उन्हीने कहा की आसन्न चुनाव में पार्टी राज्य के सभी २४३ सीटो पर चुनाव लड़ेगी. भविष्य में समानधर्मी छोटी छोटी पार्टियो और व्यकित्यो को लेकर गठबंधन बनाने पर जोर देगी. चुनाव में अधिकांश  प्रतियासी युवा वर्ग से लिया जायेगा. लगभग २५ छात्र नेताओ को भी पार्टी मैदान में उतारेगी  . उन्होंने कहा कि शिक्षा का सर्वनाश करने वाली इस दपोरसंखी  सरकार का कच्चा चिटठा यथाशीघ्र सार्वजनिक किया जायेगा.
                                                                                 संवाददाता  सम्मेलन में उपस्थित सर्वजन समाज  पार्टी के राष्ट्रिय प्रधान महासचिव व प्रसिद्व अर्थसास्त्री प्रो.( डॉ.) योगेन्द्र सिन्हा ने कहा कि बिहार में भयंकर वितीय कुप्रबंध कि वजह से अमीरी और गरीबी में जबर्दस्त खाई बड़ी है. रिश्वत खोरी एबम निरंकुश अफसरशाही कि वजह से ११४१२ करोड़ रूपये कि वितीय अनियमितता हुई है! अब सीo बीo आई ओ और उच्च न्यायलय के भय से हड़बड़ी में काफी गड़बड़ी हुई है जिसे जनता के सामने पार्टी उजागर करेगी.
      पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा कि बिहार में विकास का हौआ खड़ा किया गया है.५ वर्षों के शासनकाल में यह सरकार केवलमरम्मत कार्य करके अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रही है.नीतीश कुमार ने पूरी पार्टी को एक जाती विशेष के हवाले कर रखा है.इनकी  पार्टी के अधिकांश प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षएक ही जाती के है.सरकार कि साडी योजनाओं का केंद्र बिंदु केवल नालंदा जिला होता है.ऐसा लगता है कि नालंदा पार्टी की नालंदा सरकार है.
इस अवसर पर पार्टी नव घोषित प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जद(यु) के अधिकांश स्वाभिमानी कार्यकर्ता  के अतिरिक्त समाजवादी सिध्यांतों में आस्था रखने वाले दुसरे दलों के कार्यकर्ता भी हमलोगों के संपर्क में है जो जल्द ही सर्वजन समाज पार्टी में शामिल होकर एक सुन्दर बिहार बनाने की इस अभियान को गति प्रदान करेंगें हमलोगों ने अपने खून से समता/जद(यु) को सींचा था अब अपने पसीनों में इसे डुबो देंगें .इस अवसर पर कप्तान पी एन सिंह,माया श्रीवास्तव, कुंदन सिंह,संजय कुमार बबलू, शशिकांत सिंह भी उपस्थित थे.